गौरीगंज, दिसम्बर 21 -- अमेठी। सनातन हिंदू एकता पदयात्रा को लेकर दूसरी बैठक जिले के शाहगढ़ क्षेत्र में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पदयात्रा के अगुआ बसन्त तिवारी ने की। उन्होंने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को पदयात्रा से जोड़ना और इस आयोजन को कैसे दिव्य एवं भव्य स्वरूप दिया जाए, इस पर विस्तार से चर्चा करना रहा। बैठक में क्षेत्र के अनेक गणमान्य वरिष्ठ जनों ने भाग लिया और अपने-अपने सुझाव रखे। वक्ताओं ने कहा कि सनातन संस्कृति और हिंदू एकता को मजबूत करने के लिए इस तरह की पदयात्राएं समाज में सकारात्मक संदेश देती हैं। सभी ने एकजुट होकर पदयात्रा को सफल बनाने का संकल्प लिया। बैठक में चंद्रकांत तिवारी, लोकनाथ यादव, कौशलेंद्र प्रताप सिंह, अनुभव सिंह, अंकित गुप्ता, डॉ. कंसराज सिंह, पवन पांडेय, मनीष पाठक, सतीश मिश्रा, अभिनव सिं...