फरीदाबाद, नवम्बर 10 -- पलवल। आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बाबा बागेश्वर धाम) की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा चौथे दिन सोमवार सुबह फरीदाबाद के सीकरी से चलकर पलवल में प्रवेश की। उनके साथ चलने वाले भक्तों में वहीं जोश देखने को मिला, जो पदयात्रा शुरू होने के पहले दिन था। पदयात्रा के स्वगत के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा भी की। आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा यह यात्रा किसी एक व्यक्ति के लिए नहीं, बल्कि सभी के लिए है। बता दें कि सनातन हिंदू एकता पदयात्रा सात नवंबर को दिल्ली के छतरपुर से प्रारंभ हुई थी, जो सोमवार सुबह फरीदाबाद के गांव सीकरी से चलकर पलवल के गांव पृथला में पहुंची। यहां पर इलाके के लोगों और नेताओं ने यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान जय श्रीराम के जयघोष, केसरिया ध्वज और भजन-कीर्तन से वातावरण ऐसा गुंजा...