मुजफ्फरपुर, जुलाई 2 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मोतीझील स्थित रामदयालु सिंह स्मृति भवन में मंगलवार को सनातन सेवा दल कार्यसमिति की बैठक हुई। इसमें पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा को सर्वसम्मति से संगठन का मुख्य संरक्षक बनाया गया। कार्यक्रम में लगभग 400 सदस्यों की उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि मेयर निर्मला साहू, डिप्टी मेयर डॉ. मोनालिसा, जिला मुखिया संघ की उपाध्यक्ष याचना शाही, पूर्व मेयर सुरेश कुमार व समाजसेवी नीलेश वर्मा उपस्थित रहे। पूर्व मंत्री ने कहा कि यह संगठन निःस्वार्थ सेवा, सामाजिक समर्पण और धार्मिक आस्था के मूल्यों को आत्मसात करते हुए समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य करेगा। आने वाला सावन हमारे लिए सेवा और सद्भाव का प्रतीक बनेगा। मौके पर भाजपा पूर्वी जिलाध्यक्ष विवेक कुमार ने कहा कि वर्तमान युवा पीढ़ियों को जोड़कर समाज ...