कुशीनगर, जुलाई 4 -- कुशीनगर। विद्यावती देवी महाविद्यालय तमकुहीराज के प्राचार्य पद पर रहे डॉ. अभय कुमार राय समाजशास्त्री को सनातन सेना के प्रदेश संरक्षक का दायित्व सौंपा गया है। इसकी जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है। सनातन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत सिंह के निर्देश के बाद राष्ट्रीय संगठन महामंत्री देवेश रोशन पाण्डेय ने पत्र जारी कर उन्हें यह जिम्मेदारी दी है। प्रदेश संरक्षक के पद पर नियुक्ति की जानकारी के बाद तमकुहीराज नगर पंचायत के चेयरमैन जेपी गुप्ता, बबलू राय, उमेश राय, प्रताप राय, आशुतोष राय, बबलू गुप्ता, अर्जुन किशोर शाही, अमित कुमार, अभय सिंह पटेल, गोविन्द शर्मा, रमेश यादव, सुधीर सिंह आदि ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...