सिद्धार्थ, जनवरी 12 -- शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे के श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में रविवार दोपहर हिंदू सम्मेलन समिति की ओर से हिंदू सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक विशाल ने कहा कि सनातन को सुरक्षित करने के लिए हिंदुओं का जगना जरूरी है। हिंदू जगेगा तभी विश्व जगेगा। उन्होंने कहा कि जो देश के लिए जीना सीखे वही हिंदू है। सनातन को मानने वाला ही हिंदू है। धर्म केवल एक है सनातन धर्म, शेष पंथ हैं। वर्तमान समय ऐसा है कि हिंदू समाज को जगने की आवश्कता है। हिंदू स्वार्थ की भावनाओं में जी रहा है। जिला प्रचारक ने कई उदाहरण देते हुए बताया कि संघ शताब्दी वर्ष मना रहा है। शताब्दी वर्ष के चरणबद्ध कार्यक्रम चल रहे हैं। वर्तमान समय में हिंदू समाज की खोई हुई शक्तियों को जगाने के लिए जगह-जगह हिंदू सम्मेल...