चाईबासा, अप्रैल 3 -- चाईबासा। नवयुवक संघ गुटुसाईं तुरी टोला कल्याणपुर दुर्गा मंदिर प्रांगण में जगतगुरु शंकराचार्य जी श्री ज्ञानानंद तीर्थ जी महाराज (भानुपुरा) और स्वामी युवाचार्य दण्डा स्वामी वरूनेन्द्र जी महाराज (भानुपुरा) का गुरुवार आगमन हुआ। उपस्थित माता बहनों के द्वारा स्वामी जी का अभिनंदन चरण धोकर एवं पुष्प वर्षा कर किया गया।मंदिर प्रांगण में स्वामी जी के द्वारा संबोधन में बताया गया कि हम सभी सनातन समाज में जीवन यापन कर रहे हैं यह हमारे लिए गौरव की विषय है वर्तमान नवरात्र का समय चल रहा है इस समय हम दुर्गा की उपासना करते हैं छठ मां का पूजन करते हैं रामनवमी शोभा यात्रा निकालते हैं पूजन करते हैं और हम सभी इसमें बढ़-चढ़कर सम्मिलित होते हैं इसके साथ-साथ हमारे समाज के भविष्य को भी संवारना हम सभी का नैतिक दायित्व है घर के बच्चों में निरंतर ...