बुलंदशहर, मई 7 -- अनूपशहर। श्री रामचरितमानस प्रचार समिति ने संवत 2082 की तिथि तथा व्रत पर्व पत्रिका का विमोचन किया। सोमवार को देर शाम अग्रवाल धर्मशाला में श्री रामचरितमानस प्रचार समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मां कुष्मांडा सेवा संस्थान के महंत अखिलानंद ब्रह्मचारी मौनी बाबा, नगर प्रचारक आकाश, राजेंद्र गौड़, मुनेश शर्मा, सतीश चंद शर्मा, सुनील गुप्ता, अभय गर्ग, डा. मुकेश गुप्ता ने भगवान श्रीराम चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर विक्रमी संवत 2082 की तिथि, वर्त पर्व पत्रिका का विमोचन किया। मौनी बाबा ने कहा कि सनातन संस्कृति विश्व की प्राचीनतम संस्कृति है। सनातन धर्म शाश्वत है। इसका आदि और अंत नहीं है। पत्रिका का उद्देश्य सनातन संस्कृति एवं परंपराओं के पीछे के विज्ञान को आम जनमानस तक पहुंचना है। राजेंद्र गौड़ ने बताया कि पत्रिका में स...