रिषिकेष, नवम्बर 21 -- राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन ने अपना नौवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। स्थापना दिवस पर संगठन सदस्यों ने सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए गंगा आरती भी की। गुरुवार देर शाम को 72-सीढ़ी घाट पर राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन ने नौवें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के तहत संगठन सदस्यों ने गंगा आरती कर सनातन संस्कृति को धरती पर बचाए रखने के लिए प्रार्थना की। ऋषिकेश कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने कहा सनातन हमारी संस्कृति है। सनातन संस्कृति में सभी का सम्मान किया जाता है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र भटनागर ने कहा कि संगठन लगातार सनातन संस्कृति को संरक्षित करने के प्रयास कर रहा है। लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। क्योंकि लोग पाश्चात्य संस्कृति को अपना रहे हैं, जबकि विदेशी भारतीय धरती पर आकर सनातन संस्कृति का ...