शाहजहांपुर, फरवरी 25 -- शाहजहांपुर में मुमुक्षु महोत्सव के लिये निकाली गई सनातन सन्त यात्रा का मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ताओं ने फूलों से भव्य स्वागत किया। मंगलवार को खिरनी बाग चौराहा के पास मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के क्षेत्रीय संयोजक योग सरताज मंसूरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता जमा हुए। मुमुक्षु महोत्सव के लिये गुजरने वाली सनातन सन्त यात्रा का गुलाब के फूलों से स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में क्षेत्रीय संयोजक योग सरताज मंसूरी, जिला संयोजक यासीन खां, सईद खां नादान, आकिल खां, उवैस खां, मोहम्मद मुजीब खां, शाह आलम, रशीद अहमद, मोहम्मद निसार, फैजान खां, फाजिल खां आदि मौजूद रहे। इधर, पूर्वांचल महासभा सेवा समिति द्वारा सनातन संत यात्रा श्रीराम कथा कथा व्यास विजय कौशल महाराज के संत समागम यात्रा का पूर्वांचल महासभा सेवा समिति पदाधिकारियो...