वाराणसी, दिसम्बर 6 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। गोवा की सनातन संस्था की ओर से दिल्ली में होने वाले सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव में उत्तर प्रदेश से 270 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। काशी से धर्म, संस्कृति, व्यापार और सामाजिक सेवा क्षेत्र से जुड़े लोग भी इसका हिस्सा बनेंगे। इस महोत्सव में क्षत्रपति शिवाजी की भवानी तलवार भी पहली बार प्रत्यक्ष दर्शन के लिए उपलब्ध होगी। यह जानकारी सनातन संस्था की ओर से नीलेश सिंगबालजी, संजय सिंह, प्रवीण चतुर्वेदी एवं अजीत सिंह बग्गा ने दी। वह शुक्रवार को पराड़कर स्मृति भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि भारत को सनातन राष्ट्र के रूप में प्रतिष्ठित करना विश्व कल्याण के लिए अत्यंत आवश्यक है। 13 एवं 14 दिसंबर को दिल्ली स्थित भारत मंडपम में होने वाले महोत्सव में देश के विभिन्न प्रांतों से विशिष्टजन...