वाराणसी, दिसम्बर 2 -- वाराणसी। सनातन संस्था की ओर से दिल्ली के भारत मंडपम् में सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव का आयोजन 13 से 15 दिसंबर तक किया गया है। तीन दिवसीय आयोजन में देश-विदेश की कई हस्तियां भाग लेंगी। संस्था के प्रवक्ता अभय वर्तक ने बताया कि गत मई में भी सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव का आयोजन किया गया था। उस महोत्सव में दुनिया के 23 देशों के 30 हजार से अधिक धर्मप्रेमियों ने हिस्सा लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...