पटना, जनवरी 29 -- भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के बयान पर पलटवार किया है। बुधवार को जारी बयान में प्रवक्ता ने कहा कि पूर्णिया सांसद की सोच सनातन विरोधी है। उन्हें महाकुम्भ का महात्म्य और सनातन धर्म संस्कृति की समझ नहीं है। प्रभाकर ने कहा कि दरअसल पप्पू यादव को अपने बयानों से सुर्खियों में बने रहने की आदत पड़ गयी है। वे महाकुम्भ को आनंदमार्गी चश्मे से देख रहे हैं। इसलिए उन्हें महाकुम्भ की सनातनी परंपरा और संतों की आध्यात्मिक शक्ति का एहसास नहीं है। महाकुम्भ में मची भगदड़ की वजह भारी भीड़ और शरारती तत्वों द्वारा फैलायी गयी अफवाह है। अव्यवस्था के कारण भगदड़ नहीं मची। अफवाह फैलाने वाले लोगों से योगी सरकार सख्ती से निपटेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...