सहारनपुर, नवम्बर 16 -- अंबेहटा। गांव रणदेवा में मंदिर श्री प्यारे जी महाराज प्रांगण में सनातन चेतना सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें लोनी से विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि जिस प्रकार बिहार की जनता ने सनातन विरोधियों को करारा जवाब दिया है उसी प्रकार उत्तर प्रदेश से भी सनातन विरोधियों का यूपी से सफाया होगा। उन्होंने कहा कि सनातनी लोग जाति में न बंटकर एकजुटता का परिचय दें, तभी आगामी चुनावों में प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा, बसपा की झूठ की कलई खुल चुकी है। जनता ने तीनों दलों को बुरी तरह से नकार दिया है। अब लोगों का सिर्फ भाजपा से ही भला होने वाला है। आर्य संत स्वामी शिवानंद सरस्वती ने कहा कि सनातन धर्म विश्वास सबसे बड़ा धर्म है। अध्यक्षता समाजसेवी हरिपाल सिंह और संचालन भाजपा नेता पदमसिहं लुंढ़ा ने किय...