मुरादाबाद, नवम्बर 25 -- क्षेत्र के ग्राम गोला पांडे संदलीपुर निवासी सनातन वर्ग विकास समिति के सदस्य श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में मुख्य भूमिका निभाने वाले जयपाल सिंह पुत्र स्वर्गीय मनोहर सिंह का हृदय गति रुकने के कारण आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन से गांव में शोक छा गया है। इस अवसर पर मनोज चौधरी, अखिलेश बिश्नोई, गीता सिंह, बालमुकुंद शर्मा, मोनू शर्मा अशोक शर्मा आदि ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में उनकी यात्रा में सम्मिलित होकर अंतिम विदाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...