सहारनपुर, सितम्बर 23 -- जड़ौदा पांडा के जूड मंदिर में सनातन रक्षा व हिंदु वंश वृद्धि के लिए नो दिवसीय मां बगलामुखी यज्ञ का शुभारंभ विधि-विधान के साथ किया गया। यज्ञ में यति नरसिंहानंद ने आहूति देकर सनातन की रक्षा व हिंदू वंश की वृद्धि की कामना की। मंगलवार को जडौदा पांड़ा के जूड में महंत सेवादास को नेतृत्व में नो दिवसीय मां बगलामुखी यज्ञ का शुभारंभ विधि-विधान के साथ किया गया। यज्ञ में जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने बताया कि जूड मंदिर में नवरात्रों के दौरान नौ दिवसीय मां बगलामुखी यज्ञ का शुभारंभ किया गया है। अगले नौ दिन तक यज्ञ कर सनातन धर्म की रक्षा एवं हिंदुओं की वंश वृद्धि की कामना की जाएगी। इस दौरान सचिन त्यागी, यति चेतनानंद सरस्वती, आचार्य प्रवीण शर्मा, आदित्य त्यागी, आमोद त्यागी, टिंकू त्यागी, सुमित त्यागी, चेतन आदि...