फरीदाबाद, नवम्बर 8 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर धाम) की सनातन एकता पदयात्रा को लेकर शनिवार को दोपहर बाद तक फरीदाबाद-गुरुग्राम मार्ग पर सभी प्रकार के वाहन बंद रहेंगे। पुलिस ने श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है। लोगों से वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की अपील की गई है। यात्रा शनिवार को एनआईटी दशहरा मैदान में रात्रि ठहराव होगा। - मांगर चुंगी बॉर्डर से फरीदाबाद में प्रवेश करेगी पदयात्रा सनातन एकता पदयात्रा शनिवार सुबह 8 बजे मांगर चुंगी बॉर्डर से फरीदाबाद में प्रवेश करेगी। यात्रा के दौरान फरीदाबाद से गुरुग्राम (पाली-मांगर मार्ग) के बीच दोनों ओर का मार्ग पूर्ण रूप से बंद रहेगा। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए इस क्षेत्र में ट्रैफिक पूरी तरह रोकने का निर्णय ...