मथुरा, नवम्बर 11 -- बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा निकाली जा रही सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के मद्देनजर नगर निगम प्रशासन ने भी तैयारियां तेज कर दीं हैं। सनातन पदयात्रा के अंतिम ठहराव के लिए बनाए गए स्थल को दुरुस्त किया जा रहा है। मंगलवार को नगर आयुक्त ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा 13 नवंबर को उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर दी जाएगी। पदयात्रा 16 को वृंदावन के छटीकरा स्थित चार धाम मंदिर पहुंचेगी, जहां मंदिर के पास खाली स्थान पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के दृष्टिगत नगर आयुक्त जग प्रवेश द्वारा वृंदावन छटीकरा मार्ग चार धाम मंदिर एवं आस-पास के क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

हिंदी हिन्द...