हाथरस, नवम्बर 16 -- सनातन में बड़ी सत्यता है, ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए। सनातन में बड़ी सत्यता है, ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए। -(A) कंस वध और श्रीकृष्ण-बलराम प्रस्थान कार्यक्रम: सनातन में बड़ी सत्यता है, ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए। कंस वध, कृष्ण-बलराम प्रस्थान कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री ने की शिरकत शहर के रामलीला मैदान में आयोजित हुआ 135वें वार्षिक कंस वध, श्रीकृष्ण-बलराम प्रस्तान कार्यक्रम हाथरस। भगवान श्रीकृष्ण लीलाओं को हम सभी बचपन से सुनते और देखेते आए हैं और उसकी बात सुनकर ही भगवान के दर्शन होने लगते हैं अनुभूति होने लगती है। और ऐसे मौके पर जहां से की प्रत्यक्ष ऐसा कहा जाता है। भगवान कृष्ण कंस के अत्याचार को खत्म करने के लिए कंस का विनाश और अहंकार मिटाने के लिए निकले थे। तुरंत ही जाकर उसको ठिकाने लगाने का काम किया। भगवान कृ...