मुजफ्फरपुर, मई 17 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। 15 जून को सनातन महाकुंभ को लेकर शुक्रवार को अखंड भारत पुरोहित महासभा की ओर से साहू पोखर स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में महासभा की सामूहिक बैठक हुई। अध्यक्षता महासभा के संस्थापक पंडित हरिशंकर पाठक ने की। यह महाकुंभ सनातन धर्म की मजबूती और जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में अयोध्या, वाराणसी, नेपाल समेत देशभर के साधु-संत, महंत, आचार्य, पंडित, पुरोहित एवं प्रमुख मठाधीश शामिल होंगे। महाकुंभ के दौरान सनातन धर्म के महत्व, इसकी रक्षा एवं प्रचार-प्रसार को लेकर विद्वानजनों द्वारा विचार रखे जाएंगे। बैठक में आचार्य संजय तिवारी, आचार्य सुनील कुमार मिश्रा, पंडित नित्यानंद मिश्रा, पंडित संजय झा उर्फ पिंटू बाबा, पंडित पवन तिवारी, पंडित टल्लू तिवारी, पंडित रोहित पांडे एवं...