मधुबनी, दिसम्बर 21 -- खजौली । सनातन बोर्ड परिषद के संगठन मंत्री/कॉऑडिनेटर बिहार प्रदेश देवानंद मिश्र ने खजौली प्रखंड के सुक्की गांव निवासी मनोज शर्मा को सनातन बोर्ड परिषद का समन्व्ययक बनाया गया है। इस संबंध में उन्होंने पत्र जारी संगठन के कर्तव्य एवं दायित्व को निष्ठापूर्वक निर्वहन का भरोसा जताया है साथ सनातन बोर्ड परिषद के विचारों का प्रचार प्रसार करते हुए सनातन धर्म के लोगों को संगठन से जोड़कर धर्म एवं संघ की मजबूती में सहयोग करेंगे। नवचयनित समन्व्यक मनोज शर्मा ने इसके लिए संगठन मंत्री देवानंद मिश्र के साधुवाद देते हुए संगठन के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने का भरोसा दिया है। इनके समन्वयक होने से सनातन धर्म के लोगों में खुशी का लहर है। हर्ष व्यक्त करने वालों में ललन सिंह, अनील कुमार सिंह, उपेंद्र सिंह, सुक्की मुखिया अशोक कुमार सिंह, पैक...