लखनऊ, जून 11 -- संस्कार भारती अवध प्रांत की ओर से भारतीय सेना के सम्मान में सनातन बैण्ड की संगीतमय प्रस्तुति हमारा देश हमारे राम ने दर्शकों को राममय कर दिया। गोमती नगर के सीएमएस सभागार में हुई प्रस्तुति में भगवान राम की गाथा और राष्ट्रभक्ति के भाव को संगीत और काव्य के माध्यम से जीवंत करने का एक अनूठा प्रयास देखने को मिला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक कौशल और अध्यक्षता संस्कार भारती के राष्ट्रीय संरक्षक बांकेलाल गौड़ ने की। कार्यक्रम में सनातन बैण्ड ने भगवान राम की जीवन गाथा को काव्य और संगीत की जुगलबंदी से प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय कवि अभय सिंह निर्भीक द्वारा रचित इस प्रस्तुति में राम जन्म, बाललीला, सीता स्वयंवर, राम-सीता विवाह, वन गमन, केवट संवाद, भरत मिलाप, सीता हरण, शबरी प्रसंग, राम-सुग्रीव मित्रता...