मथुरा, जनवरी 19 -- मथुरा। ठा. प्रियाकांतजु मंदिर में रविवार को राष्ट्रीय सनातन प्रीमियर क्रिकेट लीग-2026 का लोगो व पोस्टर लॉन्च हुआ। इसमें 8 राज्यों से चुनी सनातनी युवाओं की टीमें 13 से 15 मार्च तक इंदौर में भाग लेंगी। बंगलादेशी क्रिकेटर के विरोध के बाद देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि विजेता को 31 लाख, उपविजेता को 15 लाख रुपये मिलेंगे। मैन ऑफ द सीरीज को कार व मैन ऑफ द मैच को 21 हजार रुपये मिलेंगे। मैच से एकत्रित राशि से जरूरतमंद, गरीब परिवार व बेटियों की शिक्षा व विवाह में सहयोग होगा। इसमें सनातन प्रतिभाएं खोजकर उनका उत्सावर्धन होगा। प्रसिद्ध रेसलर खली ने इसे सनातनी युवाओं के लिए सकारात्मक पहल बताया। इससे पूर्व दिल्ली में सनातन क्रिकेट क्लब के कार्यक्रम में चिन्मयानंद बापू, पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मदनलाल शर्मा एवं क्लब फाउंडर विजय शर्मा ने ...