संभल, फरवरी 20 -- श्री कल्कि धाम के ऐतिहासिक भूमि पूजन समारोह में विश्व जागृति मंच के संस्थापक सुधांशु जी महाराज ने भारत के आध्यात्मिक उत्थान और सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण को लेकर प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आध्यात्मिक और आर्थिक शक्ति के रूप में उभर रहा है और श्री कल्कि धाम इसका सजीव प्रमाण बनेगा। उन्होंने आचार्य प्रमोद कृष्णम के समर्पित प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वह वर्षों से इस पावन स्थल को प्रतिष्ठित करने के लिए कठिनाइयां सहते रहे हैं। उन्होंने एक भावुक कथा के माध्यम से बताया कि जैसे भगवान राम ने वनवास के दौरान कठिन तप किया था, वैसे ही आचार्य प्रमोद कृष्णम ने श्री कल्कि धाम को आकार देने के लिए अनगिनत संघर्षों को सहा। उन्होंने कहा कि इतिहास में कुछ लोग आग लगाने वाले होते हैं...