लातेहार, अप्रैल 25 -- लातेहार, प्रतिनिधि। पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर आतंकवादियों द्वारा किए गए जघन्य और कायराना हमले के खिलाफ समस्त सनातन परिवार लातेहार के बैनर तले आक्रोश रैली निकाली गई। रैली थाना चौक से निकलकर मुख्य मार्ग होते हुए समाहरणालय परिसर पहुंची। जहां पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया। मौके पर सनातनियों ने इस घटना की कड़ी निंदा की। साथ ही शोक संतप्त लोगों और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है। मौके पर अभिनंदन प्रसाद ने कहा कि इस घटना में शामिल आतंकवादियों को तत्काल दंडित करने की बात कही। उन्होने कहा कि पर्यटकों पर किया गया हमला देश की अस्मिता पर हमला है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विहिप के श्याम अग्रवाल ने कहा कि आतंकवादी हमले में अनंतनाग के एक स्थानीय सहित 28 ल...