प्रयागराज, फरवरी 10 -- महाकुम्भ नगर मुख्य संवाददाता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा है कि सनातन हिंदुत्व परंपरा को बचाए रखने में हमारे वनवासी समाज का बहुत बड़ा योगदान रहा है। इसी ज्ञान-संस्कार परंपरा के संवर्धन के लिए जनजाति क्षेत्र के संतों को अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है। अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम की ओर से आयोजित जनजाति समागम का समापन सेक्टर 17 में संत समागम के साथ सोमवार को हुआ। सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि हिंदुत्व, भारतीय, सनातन परंपरा के सामने आज विदेशी विचारधारा थोपने के और धर्मांतरण जैसे संकट खड़े है। इन संकटों का सामना करते हुए जनजाति संतों ने सुदूर वन क्षेत्र में अनथक प्रयास किए। उनके इसी प्रयास के कारण आज हिंदू धर्म जीवित है। आने वाले समय में पर्यावरण, अनुसंधान, शिक्षा संस्कार...