फरीदाबाद, नवम्बर 10 -- बल्लभगढ़। सनातन एकता पदयात्रा के चलते बल्लभगढ़ से आगरा की ओर जाने वाले बसें बेहद कम रहा। आगरा, अलीगढ़, मथुरा रोड पर हर रोज 10 से 15 बसों का हर रुट पर संचालन किया जाता था, लेकिन यात्रा के चलते सोमवार को मात्र 7 बसों का ही संचालन किया गया है। जिससे आगरा की ओर आने-जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हरियाणा रोडवेज के बल्लभगढ़ बस डिपो से प्रतिदिन 168 बसें हरियाणा, यूपी, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, उतराखंड सहित कई रूटों पर चलाई जाती है। 7 नवंबर को दिल्ली से लेकर वृंदावन तक सनातन एकता पदयात्रा का शुभारंभ किया गया था। यह यात्रा सोमवार को सीकरी से पलवल के लिए रवाना हुई। बल्लभगढ़ बस डिपो से आगरा, मथुरा, बुलंदशहर, भरतपुर रूट पर जाने वाली बसों बेहद कम मात्रा में चली। बल्लभगढ़ बस डिपो से आगरा और मथुरा रूट पर हर...