मथुरा, नवम्बर 17 -- थाना कोसीकलां पुलिस ने शनिवार रात नई कोसी कामर रोड से चेकिंग के दौरान कार सवार मोबाइल चोर गिरोह के छह सदस्यों को पकड़ा। तलाशी के दौरान इनके कब्जे से सनातन एकता पद यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के चोरी किये गये विभिन्न कंपनी के कीमती 16 मोबाइल फोन, तीन चाकू बरामद किये। पुलिस ने कार सीज कर सभी का चालान किया है। प्रभारी निरीक्षक कोसीकलां अजय कौशल ने बताया कि शनिवार रात उप निरीक्षक मुनेन्द्र पाल सिंह, उत्तम चौहान पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। तभी सटीक सूचना पर नई कोसी कामर रोड पर शमशान घाट के समीप से रात करीब नौ बजे कार सवार छह युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पकड़े युवकों ने अपने नाम टीटू उर्फ लालता निवासी मोहल्ला खेडा, गली नंबर-तीन,थाना उत्तर, फिरोजाबाद, शहवान निवासी कोहिनूर रोड गली नंबर- 30 रामगढ,फिरोजाबाद, राहुल निवासी...