मथुरा, नवम्बर 8 -- दस दिवसीय सनातन एकता पदयात्रा 7 नवंबर को दिल्ली छतरपुर के कामाख्या देवी मंदिर से शुरु हुई है। जो बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री के नेतृत्व में 13 नवंबर को जिले में प्रवेश करेगी। यहां यात्रा के पड़ावस्थलों की व्यवस्थाएं तेज कर दी गई हैं। इसका समापन 150 किमी की दूरी तय कर 16 नवंबर को वृदांवन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पर होगा। इसके हरियाणा के होडल मंडी में छठे पड़ाव के बाद 7वां पड़ाव प्रदेश में कोटवन बॉर्डर सेल्स टैक्स आफिस के समीप होगा। यहां विश्राम के बाद कोसीकलां अनाज मंडी में 8वें पड़ाव पर रात्रि विश्राम होगा। 14 नवंबर को छाता की वैकमेट कपंनी के समीप 9वां एवं रात को छाता के गुड रेजीडेंसी में 10वें पड़ाव में विश्राम होगा। 15 नवंबर को अकबरपुर एसकेएस कालेज में 11वां पड़ाव एवं जैंत के राधा गोविन्द मंदिर मे...