मुरादाबाद, मई 25 -- नगर के सनातन धर्म हिंदू इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति ने प्रधानाचार्य विक्रम सिंह को निलंबित कर दिया है। उन पर छात्रवृत्ति के चेक काटने में अनियमितता बरतने और छात्र , अभिभावकों से दुर्व्यवहार ,ब्लैक बोर्ड तोड़ने और हरे पेड़ कटवाने के आरोप लगाए गए हैं। प्रबंधक उमेश चंद्र अग्रवाल ने आरोपी की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रधानाचार्य विक्रम सिंह को इन आरोप को लेकर निलंबित किया गया है। निलंबन के प्रति प्रधानाचार्य को रिसीव करा दी गई है। उधर नगर निवासी भारत सिंह ने सनातन धर्म हिंदू इंटर कॉलेज के प्रबंधक उमेश चंद्र अग्रवाल पर एक ही ठेकेदार को लगातार 17 साल से कृषि भूमि ठेके पर देने और विज्ञापन प्रकाशित न कराने, शौचालय का निर्माण करने में अधिक खर्च 20 लाख रुपया दिखाने, बाबू रामपाल द्वारा चौराहा से ब्लॉक कार्यालय तक दुकानों के ऊपर दु...