अलीगढ़, सितम्बर 27 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। इगलास तहसील के सहारा खुर्द पाताल खेड़िया में आयोजित विशाल राष्ट्र धर्म सभा और श्री कुमारेश्वर महादेव मंदिर की जीर्णोद्धार के शिलान्यास समारोह में पहुंचे श्री गोवर्धनमठ पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज ने आशीर्वचन में कहा कि सनातन सिद्धांत ही मात्र श्रेष्ठ सिद्धांत है। शंकराचार्य के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े। समारोह का आयोजन श्री चंद्रमौलिश्वर पातालेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट द्वारा किया गया। शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद जी ने कहा कि भारत विश्व का ह्रदय है। यहां राम-कृष्ण, जगदीश्वरी भगवती, राधा रानी, राष्ट्रभक्त जन्म लेते हैं। जीविका जीवन के लिए हैं और जीवन ईश्वर के लिए। उसके स्मरण के लिए। सनातन धर्म और सिद्धांत सर्वोपरि है। इसे कहने में मुझे ...