गिरडीह, फरवरी 23 -- रेम्बा, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड के रेम्बा में स्थित ठाकुरबाड़ी में नवनिर्मित शिव मंदिर में देव प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित सात दिवसीय रूद्र महायज्ञ से भक्ति की बयार बह रही है। महायज्ञ के दूसरे दिन कथा मंच से श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए वृंदावन से आए शिव महापुराण के ज्ञाता पंडित दीनानाथ शरण जी ने कहा कि सनातन धर्म हमें समाज को जोड़कर चलने की सीख देता है। सनातन धर्म द्वारा विकसित हुए सामाजिक तथा धार्मिक कार्यक्रमों में प्रत्येक को जोड़कर चलने का विधान है। कहा कि कतिपय लोगों द्वारा ब्राह्मणों को बदनाम करने का षड्यंत्र किया जा रहा है। सनातन धर्म हिंदुओं को एक सूत्र में बांधने का सशक्त माध्यम है और संत समाज इसके लिए कटिबद्ध है। यज्ञाचार्य पंडित कन्हैया द्विवेदी ने कहा कि पर्यावरण को बेहतर बनाने में यज्ञ की भूमिका महत्वपूर्ण...