मुजफ्फर नगर, अगस्त 11 -- अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में विराट दीप महायज्ञ का आयोजन सनातन धर्म सभा भवन में देर शाम किया गया। रविवार को संरक्षित दिव्य अखण्ड दीप के शताब्दी समारोह के इस महाभियान में जन-जन को जाडने के संकल्प को साकार करने के लिए सहारनपुर से चलकर अखण्ड ज्योति का शहर पहुचने पर रामपुर स्थित लिटिल एंजिल स्कूल में प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक पांच कुंडीय यज्ञ व राणा सिटी में पूजन के बाद रूडकी रोड स्थित बामनहेडी स्थित त्यागी कालोनी, सहारनपुर बस स्टैंड, भारद्वाज मेडिकल स्टोर, एसडी मार्किट दुकानदारों द्वारा जोरदार स्वागत किया। इसके पश्चात देर शाम सनातन धर्म सभा भवन में विराट दीप का आयोजन किया गया, जिनमें मुख्य अतिथि पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप व सुखदेव मित्तल, सनातन धर्म सभा भवन के पदाधिकारी समेत सैकड़...