मधुबनी, नवम्बर 16 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत कुल्हड़िया गांव स्थित उदासीन आश्रम में रविवार को धार्मिक माहौल उत्पन्न हो गया। यूपी के श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्माण भ्रमणशील मंडल मुख्यालय प्रयागराज से महंत दुर्गा दास जी महाराज श्री महंत की अगुवाई में सिख धर्म के करीब सवा सौ संत आश्रम पहुंचे। पूरे क्षेत्र में संतों के आगमन से आध्यात्मिक और धार्मिक वातावरण बना है। उदासीन आश्रम के महंत पंचम दास के नेतृत्व में सप्ताह भर से सत्संग, कीर्तन-भजन और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान का सिलसिला जारी है। दूर-दूर से श्रद्धालु आश्रम पहुंचने लगे हैं। श्रद्धालु जन संतों की सेवा और सनातन धर्म की भक्ति में लीन हो रहे। संतों के आगमन के बाद अंधराठाढ़ी, फुलपरास और बाबूबरही प्रखंड क्षेत्र के अनुयाई आश्रम पहुंच रहे। खास बात ये है कि पहली बार प्रयागरा...