देवघर, अप्रैल 20 -- आरएन बोस बांग्ला लाईब्रेरी परिसर में पतंजलि परिवार देवघर द्वारा तीन दिवसीय योग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। योग महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को हरिद्वार से आए स्वामी कौशल देव द्वारा योगाभ्यास कराया गया। मौके पर स्वामी कौशल देव ने कहा सनातन धर्म और योग के मार्ग पर चलकर ही भारत विश्व गुरु बनेगा। वहीं बंगाल मुर्शिदाबाद की घटना का घोर निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि समय आ गया है, सभी सनातनी हिंदुओं को एकजुट होने की। योगाभ्यास के दौरान उन्होंने युवाओं को नशा व वासना से दूर रहने एवं योग से जुड़ने की अपील की। कहा कि भारत युवाओं का देश है। इस दौरान हरिद्वार से आए योग प्रशिक्षक स्वामी विश्व देव ने भारतीय शिक्षा बोर्ड से जुड़ने की अपील सबों से की। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपने बच्चों को मोबाइल से दूर रहने की अपील की। कहा कि इ...