गया, दिसम्बर 22 -- विश्व माता वैष्णो देवी संगठन की ओर से 10 दिवसीय वार्षिक उत्सव सोमवार से शुरू हुआ। शहर के धर्मसभा भवन में उत्सव का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष डॉ.प्रेम कुमार ने किया। बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. कुमार ने कहा कि सनातन धर्म विश्व का सबसे प्राचीन एवं सबसे व्यापक धर्म है। यह समरसता, सह-अस्तित्व और सर्वे भवन्तु सुखिन: के भाव के साथ संपूर्ण मानवता को जोड़ता है। भारत भूमि देवों की भूमि है। खासकर गया जी की धरती सनातन संस्कृति की आध्यात्मिक चेतना का केंद्र रही है। उन्होंने कहा कि इस पुण्य भूमि से आयोजित हो रहा यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक चेतना का विस्तार करेगा, बल्कि विश्व स्तर पर सनातन धर्म की गौरवशाली परंपरा को एक नया आयाम देगा। आयोजक जितेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार से दस दिवसीय श्रीमद्भागवत गीता पाठ व प्रवचन शुरू हुआ। स...