रुद्रपुर, दिसम्बर 2 -- रुद्रपुर। श्री सीताराम सेना के केंद्रीय अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में मंगलवार को एक ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित कर सौंपा। ज्ञापन में सनातन धर्म की मूल भावना सत्य, अहिंसा, समानता और सद्भाव को समाज में प्रभावी रूप से लागू करने की मांग उठाई गई। संगठन ने कहा कि वर्तमान समय में सामाजिक स्तर पर जातिगत भेदभाव और ऊंच-नीच की भावना बढ़ने से समाज में दूरी और तनाव उत्पन्न हुआ है। यहां ईश्वर प्रसाद चौधरी, मीत जोहरी (केंद्रीय महासचिव) आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...