मुजफ्फरपुर, फरवरी 15 -- कुढ़नी, एक संवाददाता। आचार्य पंडित श्रीश्री 108 रामप्रीत तिवारी ने कहा कि सनातन धर्म में सभी प्राणियों में मानव सर्वश्रेष्ठ है। मानव के साथ सभी जीव-जंतुओं के सुख-शांति के लिए अष्टयाम किया जाता है। वे शनिवार को अष्याम की समाप्ति के बाद बोल रहे थे। इससे पहले रेलवे स्टेशन के समीप मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर में 24 घंटे का रामधुन अष्टयाम का समापन हुआ। इस मौके पर प्रमुख सुष्मिता कुमारी, प्रतिनिधि सह समाजसेवी दिलीप कुमार साह, रामनाथ साह, वीरेंद्र राय, अशोक झा, चलित्र राय, प्रमोद साह, त्रिलोकी कुमार, अजीत कुमार, संजय शरण, अशोक साह, मनीष श्राफ, प्रिंस राज मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...