सहारनपुर, जनवरी 21 -- मंगलवार को सिद्ध पीठ बाग शिवाला श्री गोटेश्वर महादेव मंदिर में ब्राह्मण समाज की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में शंकराचार्य एवं बटुक ब्राह्मणों के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा की गई कथित अभद्रता को लेकर कड़ा विरोध जताया गया। बैठक को संबोधित करते हुए पंडित संजय प्रपन्नाचार्य और पंडित अमित जीवनकांत शर्मा ने कहा कि इस घटना से समस्त ब्राह्मण समाज और हिंदू समाज का मन आहत हुआ है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में शंकराचार्य का सम्मान सर्वोपरि है और यदि मेला प्रशासन अपनी गलती स्वीकार नहीं करता है, तो समस्त विप्र समाज आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इस दौरान दोनों ने प्रतीकात्मक विरोध का संकल्प लेते हुए घोषणा की कि वे एक वर्ष तक प्रत्येक अमावस्या पर मुंडन करवाएंगे और एकत्रित बालों का अगले वर्ष माघ मेले में जाकर विसर्जन कर सरकार के प्रति अप...