देहरादून, नवम्बर 17 -- देहरादून। सनातन धर्म मंदिर नेहरू कालोनी में महिला सकिर्तन मंडली द्वारा आयोजित शिवपुराण महापुराण के आठवें दिन कथावाचक आचार्य शिवप्रसाद ममगांई ने कहा कि ईश्वर की व्यवस्था ही ऐसी है कि सुख शुभ कर्मों से मिलता है,धन से नहीं। इसलिए आप धन से सुख को नहीं खरीद पाएंगे। यदि आप सुख प्राप्त करना चाहते हों,तो आपको वेदानुकूल शुभ कर्मों का आचरण करना होगा, तभी आपको सुख मिलेगा। मौके पर सतीश बाली, बीना बाली, शिवकुमार तोमर, राजेंद्र वाधवा, मनीष कुमार, आरके नौटियाल, प्रदीप सूदी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...