विकासनगर, जुलाई 4 -- श्री सनातन धर्म मंदिर विकासनगर का 121वां वार्षिकोत्सव सिनेमा गली स्थित मंदिर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रात: 8.30 बजे हवन किया गया, जबकि देर शाम साढ़े सात से भजन संध्या आयोजित की गई, जिसमें भजन गायकों ने अपनी प्रस्तुतियों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। श्री सनातन धर्म सभा के पदाधिकारियों ने मंदिर के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धालुओं को मंदिर के निरंतर विकास की रोचक बातें बताई। उन्होंने बताया कि वर्ष 1904 में इस स्थल पर एक बाबाजी के द्वारा धर्म प्रभावना शुरू की गई। वर्ष 1928 में मंदिर का पहला पक्का निर्माण हुआ और आज मंदिर एक विराट रूप में श्रद्धालुजनों के आध्यात्मिक एवं सामाजिक हितों की रक्षा कर रहा है। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी पं. रामचंद्र पैन्यूली, पं. सुमित पैन्यूली, पं. शीशराम सकलानी और राधिका नौटियाल क...