रामपुर, मई 27 -- स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियंक खड़गे द्वारा सनातन धर्म के खिलाफ दिए गए बयान के मामले में अदालत ने विवेचक को केस डायरी के साथ तलब किया है। इस केस में अगली सुनवाई दो जून को होगी। मालूम हो कि अधिवक्ता राम सिंह लोधी ने सिविल लाइन थाने में करीब डेढ़ साल पहले मुकदमा दर्ज कराया था। अधिवक्ता राम सिंह लोधी ने एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट में प्रगति आख्या रिपोर्ट तलब करने के लिए प्रार्थनापत्र दिया था। जिसमें कहा गया कि इस मुकदमे में लंबे समय से विवेचना चल रही है। लेकिन, विवेचक की तरफ से विवेचना कार्य में उदासीनता बरती जा रही है। विवेचना को तय अवधि के अंदर पूरा नहीं किया जा रहा है। इसमें नौ नवंबर 2024 को न्यायालय में कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया था। उसके बाद 12 नवंबर को...