चतरा, मई 14 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सनातन धर्म परिवर्तन के विरोध में समाजसेवी उमेश कुमार भुईयां ने वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के बसरिया गांव में रैली निकाली। रैली करमा, बांडू होते हुए बारा गांव पहुंची। जहां एक सभा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरिता देवी ने कहा कि सनातन सर्व समाज ने जन आक्रोश रैली निकाली है। यह रैली उन लोगों के खिलाफ निकाली है जो मतांतरण करा रहे हैं। मौके पर सबिता देवी, मुन्नी देवी, ललिता देवी, सुनीता आदि लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...