मुजफ्फर नगर, जुलाई 30 -- क्षेत्र की नगर पंचायत भोकरेहेड़ी में हिन्दू चिंतन बैठक हुई, जिसमें योग साधना आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी यशवीर महाराज ने पहुंचकर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि भारत में सनातन धर्म को खत्म करने के लिए इस्लामिक षडयंत्र चलाया जा रहा है। नगर पंचायत भोकरहेडी में हिन्दू चिंतन बैठक में शामिल हुए योग साधना आश्रम बघरा के पीठाधीश्वर स्वामी यशवीर महाराज ने कहा कि आज सनातन धर्म व भारत राष्ट्र को भारत के अन्दर से व बाहरी इस्लामिक शक्तियों द्वारा सनातन धर्म को बड़ा खतरा बढ़ता जा रहा है। हिन्दुओं का कर्तव्य है कि हमारी आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित सनातन धर्म मिले। इसके लिए भारत के प्रत्येक हिन्दू को कार्य करना होगा। सभी हिन्दुओं से आग्रह किया थूक मूत्र जेहादी गैंग से बचें। ये लोग अपना मजहब और पहचान छिपाकर हिन्दू नाम रखकर होटल ढाबा...