प्रयागराज, नवम्बर 25 -- श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती मंगलवार को अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर में ध्वज स्थापना समारोह में शामिल हुए। उन्होंने प्रयागराज वापस आने पर अपने अनुभव को व्यक्त किया, कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंदिर पर ध्वज स्थापित करना देश और सनातन धर्म के लिए गौरव का दिन है। यदि राजसत्ता का प्रमुख धर्म ध्वजा स्थापित करे, तो राष्ट्रीय सनातन धर्म व संस्कृति का प्रचार-प्रसार व प्रभाव विश्वव्यापी होता है। समारोह में आमंत्रित होने पर पूर्व आयकर आयुक्त प्रयागराज शिखा दरबारी ने भी खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में आयोजित ध्वजारोहण महोत्सव मेरे लिए ईश्वर की अपार कृपा का क्षण है। मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से लेकर पूर्णता तक के सभी समारोह में शामिल होना मेरा सौभाग्य है। वह...