रुडकी, जून 4 -- पुरोहित कल्याण समिति की बैठक में बुधवार को त्योहारी तिथियों पर एकमत रहने और कार्यकारिणी के विस्तार और अन्य विषयों पर चर्चा हुई। इसके साथ ही नए सदस्यों को संगठन से जोड़कर उनका स्वागत किया गया। वर्ल्ड बैंक कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में आयोजित बैठक में समिति के अध्यक्ष राजकुमार कौशिक ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान एवं सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए ब्राह्मणों पर बड़ी जिम्मेदारी है। इसलिए किसी भी अनुष्ठान को करने से पूर्व यजमान को उसकी पूर्ण जानकारी देना हमारी सबसे पहली जिम्मेदारी है। वहीं उन्होंने कहा कि प्रयास किया जाए कि त्योहारी तिथियां आदि में सभी एकमत हों ताकि लोग इसमें परेशान न हों।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...