हल्द्वानी, अगस्त 5 -- रामनगर। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल व दुर्गा वाहनी के कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर सनातन धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कोतवाली परिसर में कोतवाल से मुलाकात कर एक तहरीर दी। मंगलवार को सल्ट मोलेखाल जिला अल्मोड़ा निवासी भगत सिंह बोरा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रामनगर निवासी एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर सनातन धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। इस दौरान जिला धर्म प्रसार प्रमुख हृदेश शर्मा, प्रशान्त तिवारी, सुनील, सुरेन्द्र, फूल कुमार, अंजली रावत, सुचिता, विजय कुमार, अंजली बोस, राजेंद्र रावत, कुमकुम मानस, कमल जोशी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...