हरिद्वार, नवम्बर 25 -- हरिद्वार, संवाददाता। साधना कुटीर तपोभूमि के नौवें वार्षिकोत्सव पर बुधवार को परमाध्यक्ष स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती ने कहा कि सनातन धर्म केवल आस्था का विषय नहीं, बल्कि जीवन का आधार है। साधना कुटीर इसी आधार को मजबूत करने तथा संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर कार्यरत है। मुख्य अतिथि पंचदशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमहंत विद्यानंद सरस्वती ने कहा कि स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती कर्नाटक में शिक्षा और सनातन संस्कृति के उत्थान के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। उन्होंने साधना कुटीर को समाज सेवा और आध्यात्मिक मार्गदर्शन का प्रेरक केंद्र बताया। महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने कहा कि महंत विद्यानंद सरस्वती दक्षिण और उत्तर भारत के बीच आध्यात्मिक एवं सामाजिक समन्वय का महत्त्वपूर्ण सेतु हैं। उन्होंने...