कानपुर, सितम्बर 14 -- कानपुर। नौबस्ता आवास विकास हंसपुरम सेक्टर ए में आयोजित वृंदावन धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट की बैठक रविवार को हुई। संस्थापक चंद्रदास महाराज ने मानव कल्याण व सनातन धर्म की रक्षा के लिए सभी सनातनियों को एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा दी। बताया कि ट्रस्ट के उद्देश्य में गोसेवा, गंगा समेत अन्य नदियों को अविरल बनाना, वृद्ध असहायों की सेवा, गरीब कन्याओं का विवाह व गरीब बालक-बालिकाओं को शिक्षित करना शामिल है। जानकारी दी कि बिधनू में निर्माणाधीन आश्रम में अन्नपूर्णा रसोई का संचालन जल्द शुरू होगा। बैठक में कमल किशोर शर्मा, लक्ष्मी नारायण शुक्ल, ज्ञानेंद्र सिंह, अमित द्विवेदी, राहुल बाजपेई, विकास तिवारी, संजीव द्विवेदी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...