प्रयागराज, फरवरी 5 -- अखिल भारतीय वैष्णव तीनों अनि अखाड़ों की ओर से बुधवार को दिगंबर अखाड़े में स्वामी रामानंदाचार्य की चरण पादुका पूजन कार्यक्रम हुआ। तुलसी पीठाधीश्वर रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य ने विधि-विधान से पादुका का पूजन किया। अखाड़ों के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्र दास, मुरलीदास व वैष्णव दास के साथ उपस्थित संत-महात्माओं ने उनका चरण छूकर आशीर्वाद लिया। आध्यात्मिक चर्चा के दौरान स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए रामानंद संप्रदाय हमेशा से संकल्पित रहा है। समाज में ऐसा भ्रम बनाया जा रहा है कि धर्म को हानि पहुंचाई जा सके। हम सभी को धर्म व राष्ट्रहित में किसी भी प्रकार की साजिश का शिकार नहीं होना चाहिए। जात-पात और छुआछूत सामाजिक भेद पैदा करने वाली बुराइयों को समाप्त करने के लिए आगे बढ़कर समाज को राह दिखाने का...