सहारनपुर, मई 12 -- देवबंद भगवान परशुराम जन्मोत्सव पखवाड़े के अंतर्गत रविवार को आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम हमेशा सनातन धर्म की अखंडता और एकता के लिए लड़े हैं। वहीं त्यागी ब्राह्मण भूमिहार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने सरकार से स्वर्ण आयोग गठित करने की मांग की गई। रविवार को देवीकुंड रोड स्थित सभागार में आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध लड़ते हुए जिन सैनिकों ने देश की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया है ऐसे वीरों का त्याग कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। त्यागी ब्राह्मण भूमिहार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने कहा कोई भी राजनीतिक दल त्यागी ब्राह्मण समाज को कमजोर समझने की कतई गलती न करे। उन्होंन...